मानगो में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर निगम पर उठे सवाल…

Jamshedpur news:जमशेदपुर में हो रही लगातार बारिश ने मानगो क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित ऑप्टिमस अपार्टमेंट जलमग्न हो चुका है। अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां खड़े सभी वाहन डूब चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अपार्टमेंट से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं और डर बना हुआ है कि यदि पानी बिजली के बोर्ड तक पहुंचा तो बड़ा हादसा हो सकता है।
अपार्टमेंट में रहने वाले इफ्तेखार अली ने बताया कि कई बार मानगो नगर निगम को फोन कर जलजमाव की सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। एक सिटी मैनेजर निर्मल ने तो यहां तक कह दिया कि “कल रात से सैकड़ों लोग फोन कर रहे हैं किस-किस की समस्या सुलझाएं?”
स्थानीय दुकानदार वसीम अहमद ने बताया कि जिस नाले के कारण पानी भर रहा है उसकी सफाई सालों से नहीं हुई है। इस साल तो पूरी तरह से सफाई कराई ही नहीं गई। पिछले साल रोड नंबर 10 और 11 के पास जेसीबी मशीन से कुछ दूरी तक ही सफाई की गई थी लेकिन पूरी व्यवस्था अधूरी रह गई। नतीजतन नाले में गाद जम चुकी है और पानी का बहाव रुक गया है।
लोगों का आरोप है कि जब कोई प्रभावशाली व्यक्ति फोन करता है तब नगर निगम सक्रिय होता है। आम जनता की समस्या को नज़रअंदाज कर दिया जाता है। जबकि हर साल नाले की सफाई के नाम पर नगर विकास विभाग से लाखों रुपये का बजट आता है और लोग नियमित रूप से होल्डिंग टैक्स भी जमा करते हैं। इसके बावजूद न सफाई होती है और न ही समस्याओं का समाधान। इससे लोगों में नगर निगम के प्रति जबरदस्त गुस्सा है।