IMG 20250220 WA0006
|

दूसरी बार क्षतिग्रस्त हुई मानगो मे पानी की पाइपलाइन, जलापूर्ति विभाग ने शुरू की मरम्मत…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: एनएच-33 वसुंधरा स्टेट सोसाइटी के पास 33 केवी हाइटेंशनमेन लाइन को अंडर ग्राउंड करने के दौरान मानगो जलापूर्ति का पाइप दूसरी बार क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे मिट्टी खुदाई के दौरान हुई। इसके कारण मानगो जलापूर्ति से जुड़े लगभग 600 घरों में गुरुवार की सुबह जलापूर्ति बंद रहेगी।

प्रभावित इलाकों में सिदो-कान्हू बस्ती, वसुंधरा स्टेट सोसाइटी व आसपास, और रिपीट कॉलोनी शामिल हैं। इससे पहले 13 फरवरी को भी अंडरग्राउंड केबलिंग के दौरान मानगो जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे लगभग 600 घरों में जलापूर्ति प्रभावित हुई थी।पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और गैर जिम्मेदार होकर काम करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को जलापूर्ति की समस्या न हो।इस बीच, स्थानीय लोगों ने जलापूर्ति विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति की समस्या के कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है और वे जल्द से जल्द समस्या का समाधान चाहते हैं।