1000204328

स्वर्णरखा व खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक, सतर्क रहने की अपील, पूरे राज्य में जमशेदपुर में हुई सबसे अधिक बारिश…

खबर को शेयर करें
1000204328

Jamshedpur news: जमशेदपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं और जरूरत पड़ने पर ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

स्वर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल 121.50 मीटर है जबकि फिलहाल इसका जलस्तर 121.300 मीटर तक पहुंच चुका है (मानगो पुल के पास)।खरकई नदी का डेंजर लेवल 129 मीटर है और वर्तमान में इसका जलस्तर 128.780 मीटर रिकॉर्ड किया गया है (आदित्यपुर पुल के पास)।

इन दोनों नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है।पिछले 24 घंटों में जमशेदपुर में 247.2 मिमी बारिश दर्ज की गई जो कि पूरे झारखंड में सबसे अधिक है। वहीं पास के सरायकेला-खरसावां जिले में भी 237.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि—

•नदी किनारे न जाएं खतरा बढ़ सकता है।

•निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।

•बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी के साथ रखें ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।