डिमना स्थित नए MGM अस्पताल की छत से टपका पानी, डीसी की फटकार के बाद शुरू हुई मरम्मत…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित MGM मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 500 बेड के अस्पताल की सातवीं मंजिल की छत से बारिश के दौरान पानी टपकने की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन और भवन निर्माण निगम ने त्वरित संज्ञान लिया है।जैसे ही यह खबर मीडिया में प्रकाशित हुई जिलाधिकारी (DC) ने निर्माण एजेंसी एलएंडटी को सख्त फटकार लगाई। डीसी के निर्देश के बाद 48 घंटे के भीतर रिपेयरिंग कार्य शुरू कर दिया गया।
भवन निर्माण निगम के कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंताओं की निगरानी में एलएंडटी की तकनीकी टीम ने तीन स्थानों पर छत की वाटरप्रूफिंग कर मरम्मत का कार्य किया। टीम के अनुसार दो पिलरों के बीच बने गैप से पानी रिस रहा था जिसे विशेष केमिकल और सीमेंट लेयर से बंद किया गया है।
हालांकि बरसात के मौसम के कारण मरम्मत में प्रयोग की गई परत अभी पूरी तरह सूखी नहीं है। एलएंडटी के इंजीनियरों ने बताया कि बिल्डिंग का कार्य अब भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में कहीं कोई कमी नजर आती है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है।
छत से पानी टपकने की वजह से अस्पताल के गलियारे में जलजमाव हो गया था जिससे फर्श पर फिसलन बढ़ गई थी। इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से अब स्थिति में सुधार देखा गया है और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसके लिए संबंधित एजेंसी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।