Villagers chased smugglers who stole khassi from car

Jharkhand News: कार से खस्सी चोरी करने वाले तस्करों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

खबर को शेयर करें

कार से खस्सी चोरी करने वाले तस्करों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, डर से खस्सी चोर भागे, पुलिस मूक दर्शक बन देखती रही।

अगर आप भी बकरी या खस्सी पालक है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यहां अब आपके जानवर सड़कों से ही गायब हो रहे हैं एक ताज़ा मामला चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा गांव का है यहां ग्रामीणों ने खस्सी चोरी कर भाग रहे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को खदेड़ा है डर से खस्सी चोर खस्सी सहित गाड़ी को चांडिल थाने में खड़ा कर मौके से फरार हो गए. उधर सूचना मिलते ही भाजपा- बजरंग दल के नेताओं के साथ ग्रामीण चांडिल थाना पहुंचे और तस्करों की गिरफ्तारी की मांग की बता दें कि गाड़ी में सत्ताधारी दल झामुमो का झंडा लगा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र
में खस्सी-बकरी चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हैरान करने वाली बात ये है कि सभी चोर थाने में गाड़ी खड़ी कर मौके से भाग निकले और पुलिस मूक दर्शक बन देखती रही. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है साथ ही गाड़ी में लदे तीनों खस्सी को अपने कब्जे में ले लिया है

free health checkup