1000210100

अचानक 20 मिनट तक रुकी रही वंदे भारत एक्सप्रेस, गड्ढे में फंसा ट्रैक्टर…

खबर को शेयर करें
1000210100

Jharkhand: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ा। राउरकेला और राजगांगपुर स्टेशन के बीच स्थित कांसबहाल रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर गड्ढे में फंस गया था जिस कारण रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका और ट्रेन को समय से पहले रोकना पड़ा।

यह घटना दोपहर करीब 1:40 बजे की है जब एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक पार कर रहा था। तभी उसका पिछला पहिया रेल लाइन के पास बने एक गड्ढे में फंस गया। चालक ने ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा।

इस बीच पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (20836) उसी ट्रैक पर आने वाली थी। रेलवे फाटक पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए नजदीकी स्टेशन को सूचना दी और ट्रेन को दोपहर 1:56 बजे कांसबहाल फाटक से कुछ दूर रोक दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राजगांगपुर आरपीएफ और पीडब्लूआई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को दोपहर 2:19 बजे रवाना किया गया।

इस पूरी घटना के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालाँकि समय रहते सतर्कता दिखाने से एक बड़ा हादसा टल गया।