WhatsApp Image 2024 11 09 at 7.54.19 PM
|

अल्लामा इकबाल की जयंती पर एमएसआईटीआई मानगो में मनाया गया उर्दू दिवस

खबर को शेयर करें

झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन और आजाद रिपोर्टर की साझेदारी में उर्दू भाषा को समर्पित कार्यक्रम में विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए

उर्दू दिवस के अवसर पर एमएसआईटीआई मानगो, झारखंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उर्दू भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अबू साले साहब और विशेष अतिथि तनवीर अख्तर रूमानी शामिल थे। एमएसआईटीआई के डायरेक्टर खालिद इकबाल और आईटा के सेक्रेटरी नौशाद आलम की उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया।

कार्यक्रम में उर्दू दिवस को समर्पित पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विशेष उर्दू अवार्ड तनवीर अख्तर रूमानी को प्रदान किया गया। इसके साथ ही, मारूफ, मंतशा, नावेद, अलीशा, नूरजहां, और सबा प्रवीण को स्पीच और एससए में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन और आजाद रिपोर्टर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उर्दू भाषा के प्रचार पर जोर दिया गया और उपस्थित अतिथियों ने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर उर्दू के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया। एमएसआईटीआई की प्रिंसिपल मेहरून निशा रूमी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन उर्दू भाषा के महत्व को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

अंत में, वोट ऑफ थैंक्स रजिया शाहीन द्वारा दिया गया, जिन्होंने उर्दू दिवस को कामयाब बनाने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद किया। आयोजन में अर्शिया, फैयाज अहमद, अर्शी बानो, रजिया शाहीन, खुर्शीद अकरम, महजबीन, शहजाद परवेज, शमी अहमद, और महफूज आलम ने भाग लिया।