UPSC ने जारी किया CDS-2 परीक्षा 2025 का शेड्यूल, जानिए कब होगी परीक्षा और कितने पदों पर होगी भर्ती…

Azad Reporter desk: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) II – 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
इस बार UPSC CDS II परीक्षा के माध्यम से कुल 453 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2025 को समाप्त हो चुकी है। देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
CDS परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट की अवधि दो घंटे की होगी।
अंग्रेजी: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक
सामान्य ज्ञान (GK): दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
प्रारंभिक गणित: शाम 4:00 से 6:00 बजे तक
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
यह परीक्षा भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए होती है। सफल उम्मीदवारों को निम्नलिखित अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा:
•भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)
•भारतीय नौसेना अकादमी (INA)
•वायुसेना अकादमी (AFA)
•अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA)
परीक्षा शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “नया क्या है (What’s New)” सेक्शन पर क्लिक करें।
- “Examination Time Table: Combined Defence Services Exam (II), 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, जिसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।