जादूगोड़ा में केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने सीआरपीएफ की नई सुविधाओं का किया उद्घाटन…

Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने सीआरपीएफ के लिए बनाई गई नई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जवानों की सुविधा और उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने जिन सुविधाओं का उद्घाटन किया, उनमें शामिल हैं—
•20 बिस्तरों वाला अस्पताल
•180 पुरुष जवानों के लिए बैरक
•480 टाइप-2 और 24 टाइप-3 फैमिली क्वार्टर
•स्टोर ब्लॉक और अफसरों के लिए मेस
•अन्य जरूरी ढांचागत सुविधाएं
कार्यक्रम से पहले मंत्री ने परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और पर्यावरण दोनों पर ध्यान देना ज़रूरी है।
इस मौके पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, झारखंड पुलिस के अधिकारी, उपायुक्त और एसएसपी समेत कई प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।जवानों ने खुशी जताई और कहा कि अब रहने इलाज और काम करने की सुविधा पहले से बेहतर होगी। यह कदम सुरक्षा बलों की कार्यक्षमता और जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।