UGC NET 2025 Admit Card: इस दिन जारी हो सकता है यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड, ऐसे करें Download…

Azad Reporter desk:राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जून को जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
NTA द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार UGC NET परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि 21 जून को अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर लॉगिन करना होगा। ध्यान दें किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाक या व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा की तिथि और समय—
UGC NET 2025 की परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 जून को दो पालियों में आयोजित होगी—
•प्रथम पाली: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
•द्वितीय पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तकपरीक्षा में दो खंड होंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड—
1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2. होमपेज पर उपलब्ध “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉगिन डिटेल्स (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि) दर्ज करें।
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए एडमिट कार्ड पहले ही दिन डाउनलोड कर लें।