चांडिल में दिनदहाड़े दो युवकों का सरेआम अपहरण!! टीएमएच से बरामद हुए दोनों, जमीन विवाद से जुड़ा मामला…

खबर को शेयर करें
1000203345

Jharkhand: मंगलवार दोपहर चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर के समीप उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों का सरेआम अपहरण कर लिया। यह घटना चांडिल मुखिया होटल के पास हुई जहां से दोनों युवकों को जबरन एक वाहन में बैठाकर ले जाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों बाद दोनों अपहृतों को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) से बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अपहरण के बाद दोनों के साथ मारपीट की गई और फिर अपहरणकर्ताओं ने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

अपहृत युवकों की पहचान गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद सैयद आरिफ और डांगोडीह निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद सबान के रूप में हुई है। दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और फिलहाल उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है।

चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा ने बताया कि यह मामला कपाली क्षेत्र की जमीन से जुड़ा है जो अदालत में विचाराधीन है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों युवक एक काली स्कॉर्पियो से न्यायालय परिसर पहुंचे थे। कुछ देर बाद 25-30 की संख्या में लोग कई वाहनों से वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो युवक लौटने लगे लेकिन डैम रोड पर उन्हें रोक लिया गया और जबरन अपहरण कर लिया गया।

अपहरण की इस वारदात के दौरान युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।पुलिस ने इस मामले में अपहरण मारपीट और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।