1000206235

हजारीबाग में ड्यूटी के दौरान दो पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, एक हादसे में तो दूसरे को ट्रक ने मारी टक्कर…

खबर को शेयर करें
1000206235

हजारीबाग में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक मामला तब सामने आया जब गश्त के दौरान आरक्षी का पैर फिसलने से उसकी राइफल से गोली चल गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई। वहीं दूसरे हादसे में रात के समय मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे यातायात पुलिसकर्मी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हजारीबाग जिले के एनटीपीसी बानादाग रेलवे साइडिंग के पास झारखंड पुलिस के आरक्षी मिथिलेश यादव ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और उनके हाथ में मौजूद इंसास राइफल से अचानक गोली चल गई। गोली लगने से आरक्षी मिथिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें तुरंत शेख भिकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे गढ़वा जिले के निवासी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरी घटना हजारीबाग-बरही खंड के नगवा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई। यातायात पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है।

इन दोनों घटनाओं ने पुलिस विभाग को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस प्रशासन ने शोक जताते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।