WhatsApp Image 2024 12 17 at 8.43.41 PM 2 scaled
|

Jamshedpur News : अल-कबीर पॉलिटेक्निक में दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, एआई के वास्तविक अनुप्रयोगों पर चर्चा

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 17 at 8.43.40 PM

जमशेदपुर के अल-कबीर पॉलिटेक्निक में 16-17 दिसंबर को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में एआई के प्रभाव की खोज विषय पर दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। झारखंड काउंसिल ऑन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (JCSTI) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं पर रोशनी डाली।

WhatsApp Image 2024 12 17 at 8.43.41 PM

दूसरे दिन कार्यशाला की संयोजक डॉ. श्रीमती चंदना कुमारी ने AI इकोसिस्टम पर व्याख्यान दिया, जबकि टाटा स्टील के तकनीकी विशेषज्ञ श्री कुमार गौरव ने वीडियो क्लिप्स और हैंड्स-ऑन सत्र के जरिये एआई अल्गोरिदम और वास्तविक अनुप्रयोगों की बारीकियों को समझाया।

WhatsApp Image 2024 12 17 at 8.43.41 PM 1

कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि, एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार ने साइबर सुरक्षा, फसल उत्पादन और चिकित्सा क्षेत्र में एआई को वरदान बताते हुए युवाओं को तकनीकी बदलाव के साथ कदमताल करने की प्रेरणा दी। कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव श्री मोहम्मद जियाउल मोबीन अंसारी और गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्री शकील गनी ने आयोजन की सराहना की। संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने कार्यशाला की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पी. वी. राव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मेहनाज़ आफरीन ने दिया। इस कार्यशाला ने झारखंड के तकनीकी संस्थानों के बीच एआई जागरूकता को नई दिशा दी और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2024 12 17 at 8.43.42 PM