IMG 20250624 WA0068

ट्रेनों का सफर अब होगा महंगा, टिकट की कीमतों में होगी बढ़ोत्तरी, जानें कितना महंगा हो जायेगा AC और non AC का टिकट…

खबर को शेयर करें
IMG 20250624 WA0068

Azad Reporter desk: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। 1 जुलाई से एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट महंगे हो सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे रेल मंत्रालय को भेजा गया है। फिलहाल मंत्रालय की मंजूरी का इंतज़ार है।

नए प्रस्ताव के अनुसार—
•Non AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
•AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक किराया देना होगा।

उदाहरण के लिए—
•500 किमी के सफर पर नॉन एसी में 5 रुपये और एसी में 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
•1000 किमी की यात्रा पर नॉन एसी में 10 रुपये और एसी में 20 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

500 किलोमीटर के भीतर यात्रा करने वालों पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी। उन्हें पुराने किराए पर ही टिकट मिलेगा।

यह प्रस्ताव अभी रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। अगर मंजूरी मिलती है तो नया किराया 1 जुलाई से लागू हो जाएगा।