झारखंड के लातेहार जिले में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी गाड़ी बेकाबू होकर पलटी, 2 की मौत 17 घायल…

खबर को शेयर करें
1000192658

Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ओरसापाट घाटी के पास बारात से लौट रही सवारी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घायलों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बेलवार गांव से बारात निकली थी और शादी समारोह के बाद सभी बाराती एक गाड़ी में सवार होकर लौट रहे थे। गाड़ी में ज्यादा लोग होने और ड्राइवर के नशे में होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।

मौके पर ही बेलवार गांव के हेलारूस बेग की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल सुनील नगेसिया इलाज के दौरान महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। घायल 17 लोगों में से नौ की हालत नाजुक है जिनमें धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया, अनूप नगेसिया, अनीता नागेसिया, बीनसरी देवी और सुनीता देवी शामिल हैं। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।