गालूडीह वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा, मानगो में मामा के घर आयी 6 साल की मासूम बच्ची की डूबने से मौत…

Jamshedpur news: मशेदपुर से सटे गालूडीह बिरसा वाटर पार्क में एक बार फिर हुआ हादसा। चतरा जिले के रहने वाले मिथुन कुमार अपनी पत्नी, तीन बच्चों और रिश्तेदारों के साथ छुट्टी मनाने जमशेदपुर के मानगो आए थे। मंगलवार को वे सभी गालूडीह वाटर पार्क घूमने गए।
पार्क में मस्ती के दौरान उनकी 6 साल की बेटी सृष्टि कुमारी वेभ पुल के पास गहरे पानी में डूब गई। जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के 12 लोग उस समय पानी में थे।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया गया कि पार्क में कोई भी रेस्क्यू टीम या सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
इसी लापरवाही के चलते पहले भी 2022 में एक युवक की मौत हो चुकी है।यह पार्क बनारस के एक कारोबारी द्वारा चलाया जा रहा है। अब तक यहां दो मौतें हो चुकी हैं लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।