महाशिवरात्रि के अवसर पर जमशेदपुर में यातायात प्रतिबंध…
Jamshedpur news: महाशिवरात्रि के अवसर पर जमशेदपुर शहर में यातायात व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी है। दिनांक 26.02.2025 को प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।इस दौरान शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा, बसों को छोड़कर।
यह निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर द्वारा जारी किया गया है।महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसे देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जा सके।