कुछ इस तरह मनी अजमेर शरीफ की दरगाह में बकरीद, अमन की दुआओं से गूंजा माहौल…

खबर को शेयर करें
1000196324

Azad Reporter desk: राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 7 जून की सुबह बकरीद (ईद-उल-अज़हा) के मौके पर श्रद्धालुओं ने नमाज़ अदा की। दरगाह परिसर में सुबह की नमाज़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नमाज़ के दौरान लोगों ने मुल्क में अमन-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी।

इस मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। दरगाह क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्द्र के साथ मनाया जा सके।बकरीद के मौके पर अजमेर शरीफ में हर साल की तरह इस बार भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।