दुर्गा पूजा की खरीदारी करने गए युवक के बगल से ही बाइक उड़ा ले गए चोर

जमशेदपुर में एक बड़ी अजीब चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें सिर्फ 2 मिनट में चोर बाइक लेकर फरार हो गयादरअसल जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत टीना शेड आहार होटल के बगल में मोटरसाइकिल मालिक के पास से ही चोर ने उनकी बाइक चुरा ली और भाग गए।

पीड़ित धर्मेंद्र महतो ने बताया की वे दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए फुटपाथ पर कपड़े देख रहे थे और बाइक खड़ी कर पास में ही खरीदारी के लिए कपड़े देख रहे थे इसलिए उन्होंने अपनी बाइक लॉक नहीं की थी इतने में ही चोर ने उनके नाक के नीचे से बाइक चुरा ली। धर्मेंद्र ने इस मामले की सूचना थाना में दी और लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करवाई।
लेकिन बता दे कि जमशेदपुर में आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है वे लगातार चोरी की घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से प्रशासन पर एक गंभीर सवाल उठता है कि जमशेदपुर में आखिर कार चोरों पर कब लगाम लगाया जाएगा