IMG 20241009 WA0179
|

दुर्गा पूजा की खरीदारी करने गए युवक के बगल से ही बाइक उड़ा ले गए चोर

खबर को शेयर करें
IMG 20241009 WA0178

जमशेदपुर में एक बड़ी अजीब चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें सिर्फ 2 मिनट में चोर बाइक लेकर फरार हो गयादरअसल जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत टीना शेड आहार होटल के बगल में मोटरसाइकिल मालिक के पास से ही चोर ने उनकी बाइक चुरा ली और भाग गए।

IMG 20241009 WA0177

पीड़ित धर्मेंद्र महतो ने बताया की वे दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए फुटपाथ पर कपड़े देख रहे थे और बाइक खड़ी कर पास में ही खरीदारी के लिए कपड़े देख रहे थे इसलिए उन्होंने अपनी बाइक लॉक नहीं की थी इतने में ही चोर ने उनके नाक के नीचे से बाइक चुरा ली। धर्मेंद्र ने इस मामले की सूचना थाना में दी और लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करवाई।

लेकिन बता दे कि जमशेदपुर में आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है वे लगातार चोरी की घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से प्रशासन पर एक गंभीर सवाल उठता है कि जमशेदपुर में आखिर कार चोरों पर कब लगाम लगाया जाएगा