गृहप्रवेश के तीन दिन बाद ही चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़कर चुराएं हजारों का कीमती सामान…

Jamshedpur news: एमजीएम थाना क्षेत्र के इदलबेड़ा केंदडीह इलाके में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक नवनिर्मित मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह मकान देव कुमार राय का है जो हाल ही में सुभाष कॉलोनी उलीडीह से निवासी होकर यहां आए थे। उन्होंने तीन दिन पहले ही नए घर में गृहप्रवेश किया था।जानकारी के अनुसार घटना 23 मई की देर रात की है जब घर में कोई नहीं था।
शनिवार सुबह जब देव कुमार पहुंचे तो उन्हें दरवाजे का टूटा हुआ ताला और बिखरे हुए सामान देखकर चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना एमजीएम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।देव कुमार ने बताया कि अभी वे नए मकान में रहना शुरू नहीं किए थे लेकिन धीरे-धीरे पुराने घर से सामान लाकर जमा किया जा रहा था।
इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाकर करीब 50 से 60 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।