1000208351

26 जून को जमशेदपुर के मानगो के इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित,JBVNL ने जारी की सूचना…

खबर को शेयर करें
1000208351

Jamshedpur news: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा मानगो विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय से एक सूचना जारी की गई है

कल यानी गुरुवार 26 जून को मानगो के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगी।

सुबह 10 से 12 बजे तक कुँवर बस्ती, दाई गुट्टू, पायल सिनेमा रोड, रामकृष्णा कॉलोनी और मुंडा कॉलोनी में बिजली कटेगी। वहीं दोपहर 3 से 4 बजे तक चाणक्यपुरी, वर्कश कॉलेज रोड, गुरुद्वारा रोड, मानगो चौक और पोस्ट ऑफिस रोड में बिजली नहीं रहेगी।

इसी दौरान डिमना रोड, संकोसाई, मून सिटी, सुभाष कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, बालीगुमा भी सुबह 10 से 12 तक बिजली प्रभावित रहेगी । दोपहर 3 से 4 बजे तक डिमना रोड, राजेंद्र नगर, उलीडीह टैंक रोड और मानगो बाजार की लाइट भी जाएगी। इसके अलावा R.E. फीडर से जुड़े इलाके जैसे भिलाई पहाड़ी, NH-33, देवघर, पीपला, सिमुलडांगा, नरगा और हिराचुनी में भी सुबह 10 से 12 तक बिजली नहीं रहेगी।

बिजली विभाग ने बताया कि यह जरूरी मेंटेनेंस और पेड़ों की कटाई के कारण किया जा रहा है लोगों से सहयोग की अपील की गई है।