सुरक्षा की गारंटी तक नहीं होगा सहयोग: ईरान ने IAEA से निगरानी संबंध किए खत्म…

Azad Reporter desk: ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ अपना सहयोग निलंबित करने का फैसला किया है। ईरानी संसद की एक समिति ने सोमवार 22 जून 2025 को एक ऐसा विधेयक पास किया है, जिसमें कहा गया है कि जब तक ईरान की परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं दी जाती तब तक IAEA के साथ कोई निगरानी सहयोग नहीं किया जाएगा।
इस विधेयक के तहत IAEA को परमाणु केंद्रों में निगरानी कैमरे लगाने निरीक्षण करने और रिपोर्ट जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि अभी इस विधेयक को संसद के पूर्ण सत्र में मंजूरी मिलनी बाकी है।
बता दें कि ईरान और IAEA के बीच संबंध पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं। 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते (JCPOA) के बाद थोड़ी शांति बनी थी लेकिन 2018 में अमेरिका के इस समझौते से हटने के बाद हालात फिर बिगड़ गए। ईरान ने यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया को तेज कर दिया और कई शर्तों का उल्लंघन किया।
IAEA अब तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी का एकमात्र भरोसेमंद माध्यम रहा है। लेकिन अब ईरान की इस नई नीति से यह साफ हो गया है कि वह पारदर्शिता से पीछे हट रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चिंता में डाल रहा है।