1000204463

खरसावां में 72 घंटे से बिजली गुल, झमाझम बारिश के बीच अंधेरे में गुजर रही हैं रातें…

खबर को शेयर करें
1000204463

Jharkhand: खरसावां में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है। पिछले 72 घंटे से लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। सोमवार की रात कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए बिजली आई भी तो वह भी लो वोल्टेज की स्थिति में थी। मंगलवार से अब तक ज्यादातर गांवों में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है।

लगातार बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की रातें ब्लैकआउट में गुजरीं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल चार्जिंग, पानी की मोटर, और अन्य जरूरी काम पूरी तरह से प्रभावित हैं।

बिजली विभाग के मुताबिक मेन लाइन में फॉल्ट आया है, और लगातार हो रही बारिश के चलते सुधार कार्य में मुश्किल आ रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी थी।