1000206462 scaled

कपाली के कबीर नगर में पांच दिनों से गुल है बिजली, उमस भरी गर्मी में लोग जी रहे हैं जीवन…

खबर को शेयर करें
1000206462

Jamshedpur Border Area:- सोचिए कैसा लगेगा जब जून की ये उमस भरी गर्मी हो और लगातार 5 दिन तक बिजली ही न हो?

ऐसा ही कुछ हो रहा है कपाली के कबीर नगर के पहले मोड़ अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास के इलाके में जहां पिछले 5 दिनों से बिजली नहीं है क्योंकि ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार कॉल किया गया लेकिन कॉल नहीं लगा यहां तक कि जूनियर इंजीनियर का फोन ही नहीं उठता। दो दिन में ट्रांसफॉर्मर बदलने का वादा किया गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि तीन दिन और लगेंगे।

और इसका कोई भरोसा नहीं की 3 दिन बाद काम हो ही जाए। सोचिए इतनी उमस भरी गर्मी में क्या ये हालात सहना संभव है? बिजली नहीं होगी तो पानी नहीं रातों में मच्छरों से तड़पना और फोन में चार्ज की दिक्कत।

न जाने आखिर कब आम जनता की इन तकलीफों को सरकार सच में गंभीरता से लेगी और इसका स्थायी समाधान करेगी