क्रिकेट की दुनिया में मचा हड़कंप!! BCCI एक्शन मोड में, 2026 के IPL में बैन हो सकती है RCB…

Azad Reporter desk: 4 जून को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न एक बड़े हादसे में बदल गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आयोजित विक्ट्री परेड में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और सोशल मीडिया पर RCB को अगले सीजन यानी 2026 से बैन करने की मांग की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट पर FIR दर्ज की है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने RCB और आयोजन से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए हैं।BCCI ने इस पूरे मामले को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है और कहा है कि यह आयोजन बिना पूरी प्लानिंग के किया गया।
हालांकि अभी तक RCB पर किसी तरह के बैन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरें हैं कि BCCI इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। अगर जांच में RCB की लापरवाही साबित होती है तो टीम को IPL 2026 से बैन किया जा सकता है।