घाटशिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी सच्चाई की परतें…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला उपकारा में गुरुवार देर रात एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे जेल प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक कैदी की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के आसनतालिया गांव निवासी भीम गोप के रूप में की गई है।
सूत्रों के मुताबिक घटना रात में हुई लेकिन कैदी की मौत की सूचना मिलते ही जेल परिसर में हलचल तेज हो गई। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि अब तक उसकी मृत्यु के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में मौत को ‘संदिग्ध’ बताया गया है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्या ये महज एक प्राकृतिक मौत है या इसके पीछे कोई राज़ छिपा है?
जिला प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और जेल प्रशासन मिलकर घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
फिलहाल जेल में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।