WhatsApp Image 2024 12 16 at 12.28.04 PM
|

Jamshedpur News : पूरे मानगो में लगा कचड़ो का अंबार, नहीं है नगर निगम के पास कचड़ा डंप करने के लिए जगह

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 16 at 12.28.04 PM 1

पूरे मानगो क्षेत्र का कचड़ा पहले सोनारी मैरीन ड्राइव के पास डंप किया जाता था लेकिन कुछ दिन पूर्व एनजीटी ने वहां कचरा डंपिंग पर रोक लगा दी है जिसके बाद मानगो नगर निगम के समक्ष एक घोर समस्या उत्पन्न हो गया है।

WhatsApp Image 2024 12 16 at 12.27.30 PM 1

मानगो नगर निगम के पास अब कोई जगह नहीं है जहां कचड़ा डंप किया जा सके, एक जगह को चिन्हित किया गया था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा था। अब इस समस्या का भुगतान मानगो के लोग कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में कचड़ा का अंबार लग गया है। हर गली चौक चौराहे पर कचड़ा बिखरा पड़ा है। घर से कचरा का उठाव रोक दिया गया है । लोग सड़क पर ही कचरा फेंक दे रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूरा मानगो कचड़ा से भरा पड़ा है

WhatsApp Image 2024 12 16 at 12.27.30 PM

ऐसे में मानगो वासी गंभीर बीमारी के भी चपेट में आ सकते हैं। मानगो नगर निगम के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को जल्द ही इस समस्या का निपटान करना होगा ताकि मानगो साफ और मानगो के लोग स्वस्थ रहे।