1000209271

iPhone की एक मदद से खुली चोरी की पोल!! फ्लाइट में फोन गायब, पूरा क्रू हुआ सस्पेंड…

खबर को शेयर करें
1000209271

Azad Reporter desk: इंडोनेशिया की गरुड़ एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पैसेंजर का iPhone गुम होने की घटना ने पूरे केबिन क्रू को सस्पेंड करा दिया। यह मामला तब का है जब माइकल तेजेंद्र नामक यात्री कुछ समय पहले जकार्ता से मेलबर्न जा रही फ्लाइट GA716 में सफर कर रहे थे। उन्होंने अपना iPhone फ्लाइट की सीट के पीछे बनी पॉकेट में रखा था जो यात्रा के दौरान गायब हो गया।

माइकल ने तुरंत Apple के ‘Find My iPhone’ फीचर का सहारा लिया और फोन की लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया। लोकेशन उन्हें मर्क्यूर होटल के पास की दिखी जहां उस फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ठहरे हुए थे। इसके बाद फोन की आखिरी लोकेशन यारा नदी के पास मिली जहां से यह अंदेशा और गहरा गया कि फोन की चोरी में किसी अंदरूनी शख्स का हाथ हो सकता है।

इस घटना ने पूरे इंडोनेशिया में हलचल मचा दी है। माइकल ने अपनी नाराज़गी इंस्टाग्राम पर जाहिर की और ‘Find My iPhone’ के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक फोन की चोरी नहीं बल्कि फ्लाइट सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है।

एयरलाइन को मजबूरन सभी संबंधित केबिन क्रू मेंबर्स को सस्पेंड करना पड़ा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइन ने मेलबर्न में माइकल से मुलाकात के लिए अपना एक अधिकारी भी भेजा है ताकि उन्हें हुए नुकसान पर चर्चा की जा सके।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल अगर समय पर हो तो बड़े से बड़ा झूठ भी बेनकाब हो सकता है।