उड़ान भरने से पहले ही टूट गए होनहार बेटी के पंख!! नीट मॉक टेस्ट में कम नंबर लाने पर बाप बना हैवान पीट-पीटकर मार डाला 17 वर्षीय बेटी को…

Azad Reporter desk: जिस बेटी ने दसवीं में 92.60 प्रतिशत अंक लाकर पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया था उसी होनहार बेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वह नीट (NEET) की मॉक टेस्ट में कम नंबर लाई थी।
साधना भोंसले जो 17 साल की थी महाराष्ट्र सांगली की रहने वाली थी और नीट की तैयारी कर रही थी। मॉक टेस्ट में अच्छे से प्रदर्शन न कर पाने के कारण उसके पिता धोंडीराम भोंसले जो खुद एक स्कूल के प्राचार्य हैं आपा खो बैठे। उन्होंने गुस्से में आकर बेटी को बुरी तरह डंडे से पीटा। गंभीर चोट लगने के कारण साधना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
घटना 22 जून की है। साधना की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और अभी पुलिस हिरासत में हैं। मामले की जांच जारी है।
निवेदन है हर माता-पिता से कृपया अपने बच्चों को समझें उन्हें नंबरों का बोझ न दें। नंबर तो दोबारा लाए जा सकते हैं लेकिन अगर आपकी डांट या गुस्से से उनकी जान चली गई तो वह कभी वापस नहीं आ सकती। प्यार और भरोसे से बच्चों को संवारिए दबाव से नहीं।