जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट में डूबे बाकी दो शव काफी खोजबीन के बाद हुए बरामद…

खबर को शेयर करें
1000196744

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट में शनिवार शाम नहाने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए थे। इनमें से एक युवक को मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्ति द्वारा बचा लिया गया था जिसकी पहचान 27 वर्षीय पार्थो कुमार के रूप में हुई थी।

पार्थो के दो अन्य साथी शशांक (निवासी कदमा) और शुभम कुमार (निवासी पलामू फिलहाल मानगो में रह रहे थे) की खोज शनिवार को नहीं हो पाई थी। रविवार को पुनः की गई खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद आखिरकार कर लिए गए।

तीनों युवक RVS कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।