पटना की बेऊर जेल में रची गई थी बोकारो में 1.5 करोड़ की लूट की साजिश, छह अपराधी गिरफ्तार, सात लाख के गहने बरामद…

Azad Reporter desk: बोकारो में 23 जून की शाम हुई 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के जेवरात भी बरामद किए हैं।
यह लूट चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई थी जहां हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया था। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस पूरी वारदात की साजिश पटना की बेऊर जेल में रची गई थी। जेल में बंद अविनाश श्रीवास्तव इस लूट कांड का मास्टरमाइंड है जिसने जेल के अंदर से पूरी योजना तैयार की और बाहर मौजूद साथियों को निर्देश दिए।
पुलिस ने इस मामले में बिहार के विभिन्न जिलों से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें रोशन सिंह (पश्चिमी चंपारण), राहुल पटेल (पटना), नितेश कुमार (हाजीपुर), आदित्य राज (पूर्वी चंपारण), प्रिंस कुमार और सुमन मुसाफिर हवारी (दोनों बेतिया, पश्चिमी चंपारण) शामिल हैं।
लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए वाहन और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। इस केस के खुलासे के लिए बोकारो पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था और बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इस टीम की काफी मदद की।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही झारखंड और बिहार के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अन्य लूट मामलों में भी इनके कनेक्शन की जांच की जा रही है।
इस सफलता के साथ बोकारो पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।