जमशेदपुर के औसाफ की सऊदी अरब में हुए इंतकाल का मामला एक बार फिर पहुंचा उपायुक्त कार्यालय, आज़ाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
Jamshedpur news: जमशेदपुर के बेटे औसाफ की सऊदी में मौत के बाद आजाद समाज पार्टी ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि स्व. मोहम्मद औसाफ के परिवार को न्याय दिलाने में सहायता करें। स्व. मोहम्मद औसाफ सऊदी अरब में कार्यरत थे और उनका 14 फरवरी 2025 को निधन हो गया। उनके परिवार ने उनके पार्थिव शरीर के शीघ्र प्रत्यावर्तन, निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग की है।पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आज़ाद समाज पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी और न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।
स्व. मोहम्मद औसाफ के परिवार का कहना है कि उनके पार्थिव शरीर को अभी तक भारत नहीं लाया गया है, जिससे वे मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से गंभीर संकट में हैं। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की मृत्यु में कोई क्रांत्र, लापरवाही या अन्य संदेहास्पद कारण तो नहीं है। आजाद समाज पार्टी ने माननीय महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें और परिवार को न्याय दिलाने में सहायता करें।
आजाद समाज पार्टी ने यह भी मांग की है कि भारतीय दूतावास, सऊदी अरब को इस मामले में आवश्यक कानूनी और कूटनीतिक प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए कहा जाए। पार्टी ने यह भी कहा है कि स्व. मोहम्मद औसाफ के परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।