टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों की बहाली का मुद्दा गरमाया
Jamshedpur news: टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है। करीब 460 कर्मचारियों को टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज में बहाली का पत्र दिया गया है, लेकिन कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं।कर्मचारियों का कहना है कि उनकी बहाली टाटा स्टील के लिए हुई थी, लेकिन अब उन्हें सहयोगी कंपनी में भेजा जा रहा है, जो अनैतिक है। टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ हुई वार्ता में मैनेजमेंट ने कहा था कि एडवर्टाइजमेंट में टाटा स्टील के सहयोगी कंपनी में बहाली की बात साफ तौर पर लिखी गई थी।
हालांकि, कर्मचारी इस बात से सहमत नहीं हैं और उनका कहना है कि उन्हें टाटा स्टील में ही बहाल किया जाना चाहिए। इस मामले को लेकर कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं।सोमवार को सारे कर्मचारी टाटा स्टील के मुख्य गेट और टाटा वर्कर्स यूनियन में जाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री को ट्विटर के माध्यम से भी जानकारी दी गई है और उनसे हस्तक्षेप करने की अपील की गई है।इस मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन का कहना है कि वे कर्मचारियों के हक में लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।