IMG 20250619 WA0046

गोबरीनाला पर अधूरी पुलिया बनी ग्रामीणों की मुसीबत, बारिश से तीन प्रखंडों का संपर्क टूटा…

खबर को शेयर करें
IMG 20250619 WA0046

Jharkhand: प्रखंड के चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य पथ पर कोलचोकड़ा पंचायत स्थित गोबरीनाला में निर्माणाधीन पुलिया अधूरी पड़ी है। एप्रोच सड़क नहीं बनने के कारण क्षेत्र के तीन प्रखंड खरसावां, कुचाई और चक्रधरपुर के हजारों लोग चक्रधरपुर शहर से कट गए हैं।बीते 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के चलते गोबरीनाला का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

इसी नाले पर दो महीने पहले ₹69 लाख की लागत से तीन सेल का बॉक्स कलवर्ट निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन संवेदक की लापरवाही और पथ निर्माण विभाग (मनोहरपुर प्रमंडल) की अनदेखी के चलते काम अधूरा रह गया।ग्रामीणों को मानसून से पहले पुलिया निर्माण पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया था लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका।

अब नाला उफान पर है जिससे कोलचोकड़ा, हाथिया, गोपीनाथपुर, हतनातोडांग, केनके, भरनियां, नलिता सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण शहर से कट गए हैं।स्थिति इतनी गंभीर है कि यदि किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ जाए तो अस्पताल तक पहुंचाना भी मुश्किल हो सकता है।

स्कूली बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि कोलचोकड़ा पंचायत के बनमालीपुर गांव में विधायक सुखराम उरांव का आवास भी है जो कि निर्माणाधीन पुलिया से महज 500 मीटर की दूरी पर है। उन्हें भी अब शहर आने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से मांग की है कि पुलिया निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर जल्द पूरा कराया जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।