“सरकारी सिस्टम लकवाग्रस्त हो गया है” – जलजमाव पर भड़के जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय…

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने बुधवार को बारिश के दौरान अपने क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्हें कई इलाकों में जलजमाव और अव्यवस्था देखने को मिल जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और इसे सरकारी व्यवस्था की विफलता करार दिया।
विधायक ने सबसे पहले सोनारी के जहिरा बस्ती का निरीक्षण किया।जहां लगभग 150 घर बारिश के पानी से जलमग्न हो गए थे। उन्होंने बताया कि बस्ती में स्थित जुस्को का नाला समय पर साफ नहीं किया गया जिससे नाला जाम हो गया और पानी बस्ती में भर गया। इस संबंध में उन्होंने टाटा स्टील UISL के अधिकारियों से बात कर तुरंत नाला सफाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा मानगो नित्यानंद कॉलोनी और कालिका नगर में भी बड़ी नालियों में बैकवॉटर की समस्या पाई गई जिससे बस्तियों में पानी घुस गया। सरयू राय ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जल निकासी की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि पांच महीने पहले ही नित्यानंद कॉलोनी की जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए एक योजना प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गई थी लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। वहीं 15वें वित्त आयोग की राशि से होने वाली कई योजनाएं भी मंजूरी के इंतजार में अटकी हैं।
सरयू राय ने कहा कि इन योजनाओं की स्वीकृति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली HLMC बैठक में मिलती है लेकिन बैठकें समय पर नहीं हो रही हैं। हाल ही में बैठक हुई भी है तो उसके निर्णय की कॉपी आने में भी समय लग रहा है।
मानगो पेयजल परियोजना पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर निर्णय हो चुका है लेकिन जमीन पर कोई खास काम नहीं हो रहा है। यदि यही हाल रहा तो आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ती रहेगी।