InShot 20250429 133418960 scaled
| | |

सर्फ डिटर्जेंट बेचने के नाम पर सोना लूटने वाला गिरोह एक बार फिर जमशेदपुर में हुआ सक्रिय

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर में एक बार फिर सफाई पाउडर बेचने के नाम पर घर में घुस कर सोना लूटने का मामला सामने आया है

1001875873

ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रेम कुंज सोसाइटी का है जहां पी नागमणि के घर पर दो युवक सफाई पाउडर बेचने के नाम से घुसते हैं और घर में अकेली महिला को देखकर स्प्रे मारते हैं स्प्रे मारते ही महिला बेहोश हो जाती है जिसके बाद दोनों हाथ में पहने हुए सोने की चूड़ियां लेकर वह लोग फरार हो जाते हैं।

1001875885

थोड़ी देर बाद पी नागमणि को जब होश आता है तो वह देखती है कि उसके हाथों की चूड़ियां गायब है जिसके बाद बागबेड़ा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई जाती है। दो युवक में से एक की तस्वीर जो नीचे आपको दिख रहा है वो सीसीटीवी में कैद हो चुका है।

1001876096

ज्ञात हो कि पूर्व में भी कई बार जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्र में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है इस तरह से चोरी और लूट करने वाले लोग बड़ी आसानी से घर में घुसकर महिलाओं को शिकार बनाते है

अतः आप लोगों से निवेदन है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को किसी भी कारणवश घर में घुसने की इजाजत न दें