सर्फ डिटर्जेंट बेचने के नाम पर सोना लूटने वाला गिरोह एक बार फिर जमशेदपुर में हुआ सक्रिय
जमशेदपुर में एक बार फिर सफाई पाउडर बेचने के नाम पर घर में घुस कर सोना लूटने का मामला सामने आया है

ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रेम कुंज सोसाइटी का है जहां पी नागमणि के घर पर दो युवक सफाई पाउडर बेचने के नाम से घुसते हैं और घर में अकेली महिला को देखकर स्प्रे मारते हैं स्प्रे मारते ही महिला बेहोश हो जाती है जिसके बाद दोनों हाथ में पहने हुए सोने की चूड़ियां लेकर वह लोग फरार हो जाते हैं।

थोड़ी देर बाद पी नागमणि को जब होश आता है तो वह देखती है कि उसके हाथों की चूड़ियां गायब है जिसके बाद बागबेड़ा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई जाती है। दो युवक में से एक की तस्वीर जो नीचे आपको दिख रहा है वो सीसीटीवी में कैद हो चुका है।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी कई बार जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्र में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है इस तरह से चोरी और लूट करने वाले लोग बड़ी आसानी से घर में घुसकर महिलाओं को शिकार बनाते है
अतः आप लोगों से निवेदन है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को किसी भी कारणवश घर में घुसने की इजाजत न दें