झारखंड में वय वंदन योजना वाले बुजुर्गों को नहीं मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ…

खबर को शेयर करें
1000193843

Jharkhand: झारखंड सरकार की आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत उन बुजुर्गों को ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा जो पहले से केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना से आच्छादित नहीं हैं। यानी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना, सीजीएचएस, एसईएचआईएस आदि से जुड़े परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

अपर मुख्य सचिव के अनुसार राज्य में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के करीब 8,64,437 परिवारों में 11,54,024 बुजुर्ग हैं। इनमें से 4,79,919 परिवारों के 5,87,778 बुजुर्ग पहले से आयुष्मान भारत योजना के लाभुक हैं। अब 3,84,518 नए परिवारों के लगभग 5,66,246 वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन योजना में शामिल किया जाएगा।

वर्तमान चयनित बीमा कंपनी द्वारा एक लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रति परिवार प्रति वर्ष देने के लिए 980 रुपये की दर तय की गई है। इसमें 558 रुपये केंद्र और 392 रुपये राज्य सरकार देगी। एक लाख से अधिक और पांच लाख तक के दावों का भुगतान ट्रस्ट मोड में होगा, जिसकी राशि भी केंद्र व राज्य द्वारा 60:40 के अनुपात में दी जाएगी।

इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जो पूरी तरह आधार कार्ड पर आधारित होगा।