15 जून को चांडिल डैम में अल-कबीर कॉलेज के छात्र साहिल की डूबने की घटना ने लिया नया मोड़, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

Jharkhand/Jamshedpur news : 15 जून को चांडिल डैम में अल-कबीर कॉलेज के छात्र मोहम्मद साहिल की डूबने से हुई मौत अब एक हादसा भर नहीं लग रही। इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार को साहिल के परिजनों ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसके साथ गए अन्य छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

मृतक के पिता मोहम्मद आज़ाद जो कि बरकाकाना दुगरी बस्ती (रामगढ़ जिला) के निवासी हैं का कहना है कि उनका बेटा अच्छा तैराक था और उसे डूबना असंभव जैसा है। उनका कहना है कि साहिल डैम पर अपने 8 से 9 दोस्तों के साथ गया था लेकिन केवल उसी की डूबने से मौत होना कई सवाल खड़े करता है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जिस छात्र ने परिवार को फोन कर सूचना दी उसने पहले तो बात को टालमटोल किया और गुमराह करता रहा। समय पर सही जानकारी न मिलने की वजह से शायद साहिल की जान नहीं बचाई जा सकी।

साहिल के पिता ने यह भी बताया कि शाम करीब 6 बजे जब उन्होंने साहिल के एक दोस्त को फोन किया तो उसने कहा कि “साहिल बाहर गया है”। जबकि परिवार को यह जानकारी थी कि वो भी साहिल के साथ ही डैम पर गया हुआ था। इससे गुमराह करने का संदेह और भी गहरा हो गया है।

परिवार वालों का मानना है कि डैम में नहाने के दौरान किसी बात पर झगड़ा हुआ हो सकता है और जानबूझकर साहिल को डुबो दिया गया। उनका तर्क है कि जो लड़का तैराकी जानता हो उसका अचानक डूब जाना सामान्य घटना नहीं हो सकती।
परिजनों ने पुलिस से गहन जांच और अन्य छात्रों से पूछताछ की मांग की है ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस निष्पक्षता से काम करेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाएगी।

गौरतलब है कि साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और कॉलेज के दौरान वह दोस्तों के साथ लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए चांडिल डैम गया था जहां यह दर्दनाक घटना घटी। अब परिवार बस यही चाहता है कि उनके बेटे को इंसाफ मिले और सच्चाई सबके सामने आए।