1000210000

देश की बाहरी खुफिया एजेंसी RAW को मिला नया चीफ, RAW की कमान अब पराग जैन के हाथ…

खबर को शेयर करें
1000210000

Azad Reporter desk: भारत सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन की नियुक्ति की है। वह 1989 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान RAW प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जून 2025 को समाप्त हो रहा है। पराग जैन 1 जुलाई 2025 से RAW प्रमुख का पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

पराग जैन इस समय RAW के भीतर दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। यह केंद्र हवाई निगरानी और खुफिया संचालन में अहम भूमिका निभाता है।

RAW में अपने दो दशक से अधिक के कार्यकाल में पराग जैन ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने पाकिस्तान डेस्क का नेतृत्व किया और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय जम्मू-कश्मीर में कई संवेदनशील ऑपरेशनों में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस सेवा के शुरुआती दिनों में उन्होंने पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय योगदान दिया था। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप महानिरीक्षक के रूप में कई जिलों में सेवाएं दीं।

उनकी अंतरराष्ट्रीय तैनातियों में श्रीलंका और कनाडा स्थित भारतीय मिशनों में काम करना शामिल है जहां उन्होंने विदेशों में सक्रिय खालिस्तानी नेटवर्क पर नजर रखी और महत्वपूर्ण जानकारियाँ एकत्र कीं।

राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी खुफिया मामलों में लंबा अनुभव रखने वाले पराग जैन की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत की बाहरी सुरक्षा स्थितियाँ काफी जटिल और वैश्विक बदलावों से जुड़ी हुई हैं।