IMG 20250411 WA0056

जमशेदपुर के सिदगोड़ा में नदी किनारे मिला युवक का शव…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर स्थित नदी किनारे से एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सूरज लाल के रूप में हुई है जो 9 अप्रैल की शाम को घर से शराब पीने जाने की बात कहकर निकला था लेकिन इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को नदी के उस पार बालीगुमा जाने वाले रास्ते के पास जलकुंभी के बीच शव को पत्थर में फंसा हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

IMG 20250411 160452

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।फिलहाल परिजनों ने किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है और मामले की जांच कर रही है।