जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा के बागुनहातु में युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद, इलाके में मची हलचल…

खबर को शेयर करें
1000193798

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह घटना बागुनहातु के रोड नंबर 5 निवासी मंतोष दत्ता के 20 वर्षीय बेटे सोमेन दत्ता की है। सोमवार सुबह उसका शव पास की ही रोड नंबर 6 के पास पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों के मुताबिक सोमेन रविवार रात करीब 11:30 बजे बिना किसी को बताए घर से निकला था। सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक युवक का शव रोड नंबर 6 पर पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि सोमेन के नाक से खून बह रहा था और मुंह से झाग निकल रहा था।

मृतक के पिता ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले सोमेन का कुछ दोस्तों से विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। उन्होंने आशंका जताई है कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि एक हत्या है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।