3 जून से लापता किशोर का शव मिला पेड़ से लटका, हत्या का आशंका…

Jharkhand: झारखंड के धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चंडूडीह गांव में 16 साल के सनाउल अंसारी का शव बरगीडीह के एक पेड़ से लटका मिला। वह 3 जून से लापता था। शव दो दिन से बारिश में भीगने के कारण सड़ चुका था और उसमें कीड़े लग गए थे।
16 वर्षीय सनाउल के हाथ-पैर टेप से बंधे थे और गले पर दबाव के निशान मिले हैं जिससे पुलिस को हत्या का शक है। वह 10वीं कक्षा का छात्र था।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सनाउल के पिता कुद्दुस अंसारी ने असगर अंसारी पर हत्या का शक जताया है और बताया कि उसे और उसके परिवार को धमकियां भी मिली थीं।पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। हेडक्वार्टर डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।