जमशेदपुर के मानगो में चोरों का आतंक!! स्प्रे मारकर परिवार को किया बेसुध, मोबाइल और ₹10,000 नकद ले उड़े…

Jamshedpur news:जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित बंगाली कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक परिवार को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया और घर से एंड्रॉयड मोबाइल व ₹10,000 नकद चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार की सदस्य शिष्टी डे जो चौका-बर्तन करके परिवार चलाती हैं ने बताया कि वे रोज की तरह अपने बेटे विक्की डे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रही थीं। रात करीब 2:15 बजे उन्हें कमरे में हलचल महसूस हुई और आंख खुली तो उन्होंने दो लोगों को कमरे में खड़ा देखा।
लेकिन शरीर पर असर कर देने वाले किसी स्प्रे के कारण वे बोल भी नहीं पा रही थीं और न ही उठने की ताकत बची थी। इस बीच चोर चोरी कर के फरार हो गए।
किसी तरह शिष्टी डे ने परिवार के बाकी सदस्यों को जगाया और देखा कि घर से ₹10,000 नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल चोरी हो चुका है। अलमारी को भी खंगाला गया था लेकिन उसमें कोई कीमती सामान नहीं था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लगभग दो घंटे बाद जब कॉल लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की लापरवाही से बेहद नाराज हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।