जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी में आवारा कुत्तों का आतंक, सब्जी विक्रेता पर हमला, अस्पताल में है भर्ती…

Jamshedpur news: मानगो के सहारा सिटी इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। इस दौरान सब्जी विक्रेता राजू पर एक कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल राजू MGM अस्पताल में इलाजरत हैं।
घटना उस समय हुई जब राजू सहारा सिटी के बाहर सब्जी बेचने आया था। अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा और पैर व शरीर के कई हिस्सों को काटकर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी स्थानीय निवासी धीरज झा ने दी। उन्होंने बताया कि अब कॉलोनी के लोग अपने बच्चों को डर के कारण बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को नियंत्रित किया जाए क्योंकि उनका रहना मुश्किल होगया है।