मानगो में बढ़ा कुत्तों का आतंक, बच्चों को बना रहा अपना शिकार, दहशत में स्थानीय निवासी

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम अंतर्गत आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासी परेशान हैं। हालिया घटना में जवाहरनगर रोड नंबर 14 के दो बच्चों, आर्यन आलम और राज पर कुत्तों ने हमला कर दिया। परिजन दोनों को तुरंत एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। आर्यन की मां के अनुसार, घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक एक आवारा कुत्ता पीछे से आकर आर्यन पर हमला कर बैठा, जिससे वह छाती, सिर, और पैर में घायल हो गया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मानगो इलाके में कुत्तों के हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन मानगो नगर निगम इस समस्या के प्रति उदासीन बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कुत्ते बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को काटने के लिए दौड़ते हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।