लाइन ब्लॉक की वजह से टाटानगर-हटिया और इतवारी एक्सप्रेस कई दिनों तक रद्द…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में गम्हरिया के पास चल रहे लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसी कारण 11 जून को टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हटिया एक्सप्रेस 30 जून तक दिन बदल-बदल कर कुल 15 दिनों के लिए रद्द की गई है। वहीं इतवारी एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 और 28 जून को भी रद्द रहेगी।
गौरतलब है कि गम्हरिया के पास लाइन ब्लॉक के चलते टाटानगर, हावड़ा, राउरकेला समेत कई रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। रेलवे ने इस कारण कई ट्रेनों को 28 जून तक अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का फैसला लिया है।
यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।