1000203680

टाटा-हटिया एक्सप्रेस 30 जून तक 10 दिन रहेगी रद्दः टाटानगर होकर 25 जून और 4 जुलाई को चलेगी बादामपहाड़-पुरी स्पेशल ट्रेन…

खबर को शेयर करें
1000203680

Jharkhand: .रांची रेल मंडल में जारी विकास कार्यों के कारण टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को 18 जून से 30 जून तक विभिन्न तिथियों पर रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या 18601/18602 अप व डाउन दोनों दिशाओं में 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 और 30 जून को रद्द रहेगी। इस कारण टाटानगर से रांची के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इसी बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने रथ यात्रा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुछ विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें सांतरागाछी-पुरी, राउरकेला-पुरी और बादामपहाड़-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।बादामपहाड़-पुरी एक्सप्रेस (08379/08380) दो फेरों में चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 08379 – बादामपहाड़ से 25 जून और 4 जुलाई को सुबह 6:00 बजे रवाना होगी, टाटानगर 8:10 बजे पहुंचेगी और 20 मिनट ठहराव के बाद 8:30 बजे पुरी के लिए रवाना होकर रात 9:15 बजे पुरी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 08380 – पुरी से 28 जून और 7 जुलाई को रात 11:40 बजे प्रस्थान करेगी टाटानगर दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी और 12:20 बजे बादामपहाड़ के लिए रवाना होकर दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों या रेलवे की वेबसाइट से समय और स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।