एयर इंडिया हादसे पर टाटा समूह की श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट्स हुए ब्लैक…

खबर को शेयर करें
1000199506

Azad Reporter desk: एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद टाटा समूह और उससे जुड़ी सभी कंपनियों ने शोक जताया है। टाटा समूह ने एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया हैंडल का मुख्य पेज काले रंग में बदल दिया है। इसके जरिए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई है।

टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर समेत टाटा समूह की सभी कंपनियों ने भी अपनी वेबसाइट का होमपेज ब्लैक कर दिया है।इस बीच नोएल टाटा ने भी पत्र जारी कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से मर्माहत हैं और मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हैं।