बंद घर का फायदा उठा कर बागबेड़ा के प्रधान टोला में लाखों के जेवरात चोरी…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रधान टोला में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना 11-12 जून की रात की बताई जा रही है जब घर के सभी सदस्य किसी पारिवारिक कारण से बाहर गए हुए थे।
पीड़िता दानगी हांसदा जब 20 जून को घर लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी का भी ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात चुरा लिए गए हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की जानकारी देर से मिलने के कारण FIR दर्ज करने में भी देरी हुई। हालांकि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जिसने घर से फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट और अन्य भौतिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि चोरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रधान टोला इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे लोग डरे हुए हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पीड़िता दानगी हांसदा ने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उनके जेवरात की बरामदगी कराई जाए और आरोपियों को सख्त सजा दी जाए।