जमशेदपुर के मानगो नगर निगम के 36 वार्डों में शुरू हुआ होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए सर्वे, आवासीय और व्यवसायिक भवनों की होगी जांच…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में मंगलवार से होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए सर्वेक्षण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। यह सर्वे नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर किया जा रहा है। टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक के कर्मियों के साथ नगर निगम के कर्मचारी भी इस सर्वे में शामिल हैं।
इस सर्वे के तहत उन मकान मालिकों और व्यवसायिक भवन संचालकों की पहचान की जा रही है जिन्होंने अब तक अपने भवन का होल्डिंग नंबर नहीं लिया है। उन्हें जल्द ही होल्डिंग नंबर आवंटित किया जाएगा और उनका होल्डिंग टैक्स निर्धारित किया जाएगा।
सर्वे का मुख्य उद्देश्य उन सभी आवासीय और व्यवसायिक भवनों को होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाना है जो अब तक इससे बाहर हैं। खास तौर पर वे भवन जिनका निर्माण खाली जमीन पर हाल ही में हुआ है या जिनमें संरचनात्मक विस्तार हुआ है लेकिन सेल्फ एसेसमेंट नहीं कराया गया है उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मानगो नगर निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्डों में यह सर्वे कार्य किया जाएगा। 2011 की जनगणना के अनुसार मानगो क्षेत्र की जनसंख्या 2,23,805 थी और कुल होल्डिंग की संख्या 43,500 थी। वर्तमान में नगर निगम द्वारा 44,685 मकानों से टैक्स वसूला जा रहा है जबकि मकानों की कुल संख्या अब 58 हजार से अधिक हो गई है। इसके बावजूद टैक्सदाताओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है।
सर्वे के दौरान ली जा रही प्रमुख जानकारियाँ—
• मकान या व्यवसायिक भवन का पूरा विवरण
• भवन स्वामी का आधार संख्या और मोबाइल नंबर
• सड़क, नाला, बिजली, जलापूर्ति योजना जैसी सुविधाओं की उपलब्धता